वर्ष C (I) - पास्का का दूसरा इतवार (दिव्या दया का पर्व)

(प्रेरित चरित 5:12-16, प्रकाशना 1:9-11a, 12-13, 17-19, योहन 20:19-31)

Bro. Prem T.

प्रिय भाइयों और बहनों, आज हम पवित्र त्रित्व की महानता और येसु के उदीयमान प्रेम को अनुभव करने के लिए एकत्रित हुए हैं। पहले पाठ में हम देखते हैं कि प्रेरित आत्मा की शक्ति से प्रेरित होकर प्रेरितों ने बड़े चमत्कार किए और बहुत से लोग उनके विश्वास में शामिल हो गए। यह हमें यह सिखाता है कि अगर हम अपने जीवन में ईश्वर के प्रति पूर्ण विश्वास और समर्पण से कार्य करें, तो उसकी शक्ति हमारे साथ हमेशा रहती है।

दूसरे पाठ में संत योहन ने प्रभु की दिव्य उपस्थिति का अनुभव किया। वे हमें याद दिलाते हैं कि यीशु हमारे साथ हैं, और उनका प्रेम नित्य और स्थायी है। जब हम जीवन में कठिनाइयों का सामना करते हैं, तो हमें यह याद रखना चाहिए कि येसु हमें कभी अकेला नहीं छोड़ते, बल्कि वे हमें अपने साथ रखते हैं और हमें ताकत देते हैं।

सुसमाचार में, हम देखते हैं कि येसु ने अपने शिष्यों को पवित्र आत्मा दी और उन्हें अपने संदेश को फैलाने का कर्तव्य सौंपा। उन्होंने थॉमस को विश्वास करने के लिए कहा कि “धन्य हैं वे, जो बिना देखे ही विश्वास करते हैं।” उसी प्रकार हमें भी प्रभु येसु पर पूर्ण विश्वास रखना चाहिए।

प्रिय भाइयों और बहनों, जैसे प्रेरितों ने विश्वास और पवित्र आत्मा की शक्ति से कार्य किए, वैसे ही हमें भी अपने जीवन में ईश्वर के प्रति समर्पित रहकर उनके मार्ग पर चलना चाहिए। हमें प्रभु के प्रेम और उनकी उपस्थिति में विश्वास रखना चाहिए। जब हम उनका अनुसरण करते हैं, तो वह हमारे जीवन में अपने चमत्कारों को प्रकट करते हैं।


Year C (I) - Second Sunday of Easter

(Acts 5:12-16, Revelation 1:9-11a, 12-13, 17-19, John 20:19-31)

Dear brothers and sisters, today we have gathered to experience the greatness of the Holy Trinity and the rising love of Jesus. In the first reading, we see that inspired by the power of the Holy Spirit, the apostles performed great miracles, and many people joined them in their faith. This teaches us that if we act in complete faith and dedication to God in our lives, His power is always with us.

In the second reading, Saint John experienced the divine presence of the Lord. He reminds us that Jesus is with us, and His love is eternal and unchanging. When we face difficulties in life, we must remember that Jesus never leaves us alone; rather, He stays with us and gives us strength.

In the Gospel, we see that Jesus gave His disciples the Holy Spirit and entrusted them with the task of spreading His message. He told Thomas, "Blessed are those who have not seen and yet have believed." Similarly, we must place our full trust in the Lord Jesus.

Dear brothers and sisters, just as the apostles worked with faith and the power of the Holy Spirit, we too should live our lives dedicated to God and walk in His ways. We must have faith in the love and presence of the Lord. When we follow Him, He manifests His miracles in our lives.

Bro. Prem Tirkey, Archdiocese of Raipur