वर्ष C (I) - पास्का अठवारे का शनिवार

(प्रेरित चरित 4:13-21, मारकुस 16:9-15)

Bro. Prem T.

प्रिय भाइयों और बहनों, आज के सुसमाचार में हमें येसु के पुनरुत्थान की खुशी और उसके बाद के संदेश देखने को मिलता है। जब मरियम मगदलेना ने येसु को जीवित देखा, तो उसने इस महान समाचार को शिष्यों तक पहुँचाया। येसु ने शिष्यों से कहा, “संसार के कोने कोने में जाकर सारी सृष्टि को सुसमाचार सुनाओ।”

यह हमें याद दिलाता है कि पुनरुत्थान न केवल ईश्वर की शक्ति का प्रमाण है, बल्कि यह हमारे विश्वास और आशा का स्रोत भी है। जैसे येसु ने अपने शिष्यों को सुसमाचार फैलाने का आदेश दिया, वैसे ही हम सभी को यह दायित्व सौंपा गया है कि हम अपने जीवन में ईश्वर के प्रेम और उद्धार का संदेश फैलाएं।

हमारा विश्वास तभी मजबूत होता है जब हम ईश्वर के साथ गहरे संबंध में रहते हैं और अपने जीवन में उसकी उपस्थिति महसूस करते हैं। आइए हम इस विश्वास को फैलाने का कार्य करें और दूसरों तक ईश्वर का प्रेम पहुँचाएं।


Year C (I) - Saturday in the Easter Octave

(Acts 4:13-21, Mark 16:9-15)

Dear brothers and sisters, in today’s Gospel, we witness the joy of Jesus’ resurrection and the message that followed. When Mary Magdalene saw Jesus alive, she shared this great news with the disciples. Jesus then told His disciples, “Go into whole world and proclaim the gospel to every nation.”

This reminds us that the resurrection is not only a sign of God’s power, but also the source of our faith and hope. Just as Jesus entrusted His disciples with the mission of spreading the gospel, so too, we have been entrusted with the responsibility to share the message of God’s love and salvation in our lives.

Our faith is strengthened when we maintain a deep relationship with God and feel His presence in our lives. Let us take up the mission of spreading this faith and bringing God’s love to others.

Bro. Prem Tirkey, Archdiocese of Raipur