वर्ष C (I) - पास्का अठवारे का मंगलवार

(प्रेरित चरित 2:36-41, योहन 20:11-18)

Bro. Prem T.

प्रिय भाइयों और बहनों, आज के सुसमाचार में हम देखते हैं कि मरियम मगदलेन प्रभु येसु की कब्र के पास रो रही थी। वह अपने प्रभु को खोने का दुख महसूस कर रही थी। लेकिन जब येसु ने उसे उसके नाम से पुकारा, तब उसने उन्हें पहचाना और उसकी आंखों से आंसू सूख गए। यह घटना हमें यह सिखाती है कि प्रभु हमें व्यक्तिगत रूप से पुकारते हैं। जब हम उनके पास आते हैं, तो वह हमें पहचानते हैं और हमें अपना प्रेम देते हैं।

येसु ने मरियम से कहा कि वह उनके अनुयायियों से जाकर यह संदेश दो कि “मैं जीवित हूँ।” इससे हमें यह भी सिखने को मिलता है कि प्रभु के साथ हमारा संबंध सिर्फ हमारे दिल तक सीमित नहीं रहता, बल्कि हमें उस संबंध को दूसरों तक भी पहुंचाना होता है। प्रभु की आवाज़ को पहचानना और उसका अनुसरण करना ही हमारे विश्वास का सत्य है।

आइए हम भी प्रभु के साथ अपने रिश्ते को गहरा करें, और उनकी उपस्थिति में अपना विश्वास और प्रेम बढ़ाएं।


Year C (I) - Tuesday in the Easter Octave

(Acts 2:36-41, John 20:11-18)

Dear brothers and sisters, in today’s Gospel, we see Mary Magdalene weeping near the tomb of Jesus, feeling the sorrow of losing her Lord. But when Jesus called her by name, she recognized Him, and her tears were wiped away. This event teaches us that the Lord calls us personally. When we come to Him, He recognizes us and gives us His love.

Jesus told Mary to go and share the message with His disciples, saying, "I am alive." This also teaches us that our relationship with the Lord is not just limited to our hearts; we are called to share that relationship with others. Recognizing the voice of the Lord and following Him is the truth of our faith.

Let us deepen our relationship with the Lord and grow in faith and love in His presence.

Bro. Prem Tirkey, Archdiocese of Raipur